आज अखंडराष्ट्रीय हिंदू सेना के तत्वावधान में बड़े भाई श्री सुनील दीक्षित (पटेल रानपुर), के नेतृत्व में व्यास जी परीक्षत जी एवं धर्मसभा का स्वागत वंदन किया गया इस अवसर पर संगठन सेसंभागीय संगठन मंत्री श्री दीपक तोमर उसैथ, संभागीय प्रवक्ता श्री आशीष तिवारी जी महाराजश्री संदीप होशियार सिंह तोमर, श्री नितिन सिंह तोमर (अध्यक्ष युवा मोर्चा अम्बाह)श्री प्रदुम्न सिंह तोमर रछेडश्री लोकेंद्र सिंह तोमर लुधावाली श्री ध्रुवेश भारद्वाज विजयगढ, श्री उमाकांत स्वामी जी (अध्यक्ष युवा मोर्चा बीजेपी),श्री गजेंद्र सिंह तोमर बरबाई, श्री मुकेश सिंह तोमर, श्री विद्याचरण शर्मा, श्री शिव शंकर शर्मा पिपरई, श्री देवीशरण पंडित जी रछेड ,आदि प्रमुख उपस्थित रहेंजय श्री राम 🙏🙏अखंडराष्ट्रीय हिन्दू सेना चम्बल संभाग

News Event

Education

वागड़ चोविसी समाज के क्रिकेट टूर्नामेंट ट्राफी वितरण कार्यक्रम में अखण्ड राष्ट्रीय हिन्दू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आर पी सिंह बघेल जी एवं अहमदाबाद शहर अध्यक्ष श्री देवेन्द्र सिंह कुशवाह जी के साथ राहुल सिंह कुशवाह, संदीप सिंह भदौरिया एवं अरविन्द सिंह भदौरिया मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था।

Days celebration

दिनांक 4/7/21/शुक्रवार को अखंड राष्ट्रीय हिन्दू सेना के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र जी यादव से संगठन को मजबूत करने के लिए विचार विमर्श किया साथ ही आर टी सेल के प्रदेश अध्यक्ष श्री रतन जी बैरागी ने कार्यक्रम का संचालन किया सभा सभी सभी पदाधिकारियों एवं महिला प्रकोष्ठ से सभी उपस्थित थे यह कार्यक्रम भैरव सिध्द पीठ आश्रम खाचरोद उज्जैन पर हुआ

Days celebration

स्वामी विवेकानंदजी की प्रतिमा की सफाई की गई और उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर अखंड राष्ट्रीय हिंदू सेना विरमगाम संभाग द्वारा माल्यार्पण किया गया। जिसमे वीरमगाम प्रमुख चेतन कंसारा उपप्रमुख जयमीन रावल ,उपप्रमुख मेहुल ठाकोर और महेंद्र जाधव ओर रजनी भाई चूड़ासमा कार्यक्रम में हाजिर रहे।

आज अखंडराष्ट्रीय हिंदू सेना के तत्वावधान में बड़े भाई श्री सुनील दीक्षित (पटेल रानपुर), के नेतृत्व में व्यास जी परीक्षत जी एवं धर्मसभा का स्वागत वंदन किया गया इस अवसर पर संगठन सेसंभागीय संगठन मंत्री श्री दीपक तोमर उसैथ, संभागीय प्रवक्ता श्री आशीष तिवारी जी महाराजश्री संदीप होशियार सिंह तोमर, श्री नितिन सिंह तोमर (अध्यक्ष युवा मोर्चा अम्बाह)श्री प्रदुम्न सिंह तोमर रछेडश्री लोकेंद्र सिंह तोमर लुधावाली श्री ध्रुवेश भारद्वाज विजयगढ, श्री उमाकांत स्वामी जी (अध्यक्ष युवा मोर्चा बीजेपी),श्री गजेंद्र सिंह तोमर बरबाई, श्री मुकेश सिंह तोमर, श्री विद्याचरण शर्मा, श्री शिव शंकर शर्मा पिपरई, श्री देवीशरण पंडित जी रछेड ,आदि प्रमुख उपस्थित रहेंजय श्री राम 🙏🙏अखंडराष्ट्रीय हिन्दू सेना चम्बल संभाग