Skip to content
Home 2021 July 9 अखंडराष्ट्रीय हिन्दू सेना चम्बल संभाग मध्यप्रदेश द्वारा कैंडल मार्च नन्ही बच्ची रोजी की निर्मम हत्या और बलात्कार करने वाले हत्यारे को जल्द से जल्द फांसी की सरकार से मांग की।और इस केस को फास्टट्रैक में चलाकर दोषी को फांसी पर लटकाया जाये।
अखंडराष्ट्रीय हिन्दू सेना चम्बल संभाग मध्यप्रदेश द्वारा कैंडल मार्च नन्ही बच्ची रोजी की निर्मम हत्या और बलात्कार करने वाले हत्यारे को जल्द से जल्द फांसी की सरकार से मांग की।और इस केस को फास्टट्रैक में चलाकर दोषी को फांसी पर लटकाया जाये।
इन्ही मांगों को लेकर कैडिल मार्च किया गया रछेड तिराहे से बिजली घर तक पैदल मार्च किया गया तदोपरांत अम्बाह पिनाहट रोड से उसैथ पंचायत में पैदल यात्रा की गई जिसका नेतृत्व संगठन मंत्री चम्बल संभाग मध्यप्रदेश श्री दीपक तोमर ने किया उनके साथ गुरू महाराज श्री आशीष तिवारी जी रुधावली, जिला मुरैना युवा अध्यक्ष पवन तोमर, उपाध्यक्ष जिला मुरैना इकाई श्री ब्रिजकिशोर सिंह तोमर उपाध्यक्ष पोरसा तहसील इकाई
अनोद तोमर, कमांडो रणजीत सिंह तोमर प्रवक्ता पोरसा तहसील इकाई, महामंत्री जिला मुरैना इकाई जगवीर सिंह बघेल कार्यकारी तहसील पोरसा अध्यक्ष नन्दकिशोर सिंह तोमर महामंत्री तहसील इकाई अजय सिंह तोमर उपाध्यक्ष तहसील इकाई विपिन तोमर महासचिव तहसील इकाई अंकुश भदौरिया प्रचार मंत्री तहसील इकाई (ग्रामीण) अक्षय शाक्य
आनंद शर्मा, अनुराग तोमर, राजकुमार तोमर, बबलू तोमर, वकील सिंह तोमर प्रवक्ता तहसील इकाई ग्रामीण विजय सिंह राजावत, राकेश तोमर, अंकित तोमर, धर्मेन्द्र शाक्य, प्रवीण तोमर, जीतू सिंह तोमर, रेनी तोमर, शिवम बघेल, योगेश रूधावली, राकेश तोमर, विजय सिंह रछेड, एवं समस्त क्षेत्रवासियों ने भाग लिया
Post navigation