अखंड राष्ट्रीय हिन्दू सेना चम्बल संभाग संगठन मंत्री “श्री दीपक सिंह तोमर” द्वारा संगठन विस्तार इव नियुक्ति प्रक्रिया की अहम मीटिंग का आयोजन.

आज पुरानी उसैथ पर स्थित भुमिया बाबा के मंदिर पर
अखंडराष्ट्रीय हिन्दू सेना मध्यप्रदेश की अहम मीटिंग रखी गई
जिसमें संगठन के विस्तार और नियुक्ति पर विशेष चर्चा हुई साथ ही अम्बाह ब्लॉक के पदों पर नियुक्ति की भी विचार विमर्श किया गया है

इस विषेश अवशर पर संगठन मंत्री चम्बल संभाग मध्यप्रदेश श्री दीपक तोमर उसैथ ने बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी सदस्यों में साझा करते हुए
सनातन धर्म के प्रति लोगों के विश्वास और श्रध्दा को बढ़ावा देने पर जोर दिया
समाज के गरीब तबके की मदद, लोगों को जानकारी के अभाव में सरकार से मिल रही मदद ना पहुंचे तो उनकी मदद करना, समाजिक समस्याओं का समाधान करना, हर क्षेत्र में लोगों के काम में सहभागी बनना हमारा प्रमुख उद्देश्य है
लोगों की समस्या अगर हमारे पास आती है तो हम उसका निराकार करने के लिए हर समय उपलब्ध है
इस सुअवसर पर भुमिया बाबा देवस्थान के पुजारी लला बाबा के साथ अखंडराष्ट्रीय हिन्दू सेना मध्यप्रदेश के संगठन मंत्री
दीपक तोमर उसैथ, मुकेश तोमर उसैथ, पवन तोमर उसैथ,विपिन तोमर, रेनू तोमर, जगबीर सिंह बघेल, यशपाल सिंह तोमर (कबाड़ी), मनोहर सिंह, अक्षय शाक्य, आशू शर्मा, गौरव शर्मा, रंजीत सिंह फौजी, आशीष सिंह तोमर, अरविंद तोमर, अंकुल, निर्भय सिंह, संजय सिंह, अमर सिंह, गुड्डू सिंह तोमर, तांती निषाद, राजेश तोमर,

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

आज अखंडराष्ट्रीय हिंदू सेना के तत्वावधान में बड़े भाई श्री सुनील दीक्षित (पटेल रानपुर), के नेतृत्व में व्यास जी परीक्षत जी एवं धर्मसभा का स्वागत वंदन किया गया इस अवसर पर संगठन सेसंभागीय संगठन मंत्री श्री दीपक तोमर उसैथ, संभागीय प्रवक्ता श्री आशीष तिवारी जी महाराजश्री संदीप होशियार सिंह तोमर, श्री नितिन सिंह तोमर (अध्यक्ष युवा मोर्चा अम्बाह)श्री प्रदुम्न सिंह तोमर रछेडश्री लोकेंद्र सिंह तोमर लुधावाली श्री ध्रुवेश भारद्वाज विजयगढ, श्री उमाकांत स्वामी जी (अध्यक्ष युवा मोर्चा बीजेपी),श्री गजेंद्र सिंह तोमर बरबाई, श्री मुकेश सिंह तोमर, श्री विद्याचरण शर्मा, श्री शिव शंकर शर्मा पिपरई, श्री देवीशरण पंडित जी रछेड ,आदि प्रमुख उपस्थित रहेंजय श्री राम 🙏🙏अखंडराष्ट्रीय हिन्दू सेना चम्बल संभाग